कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सीएम योगी सख्त, बंदी का कड़ाई से पालन कराने के निर्देेश
लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत सख्त हैं। वह कोरोन की चेन तोड़ने के लिए हर रोज समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। वहीं, आज सीएम सीएम योगी ने कानपुर के साथ बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटा दिया है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनके तेवर काफी सख्त थे। वहीं, कानपुर और बलिया में कोरोना मामले की लापरवाही सामने आने आई, जिसके बाद उनको हटा दिया गया। समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रभावी सॢवलांसिंग के लिए पूरे प्रदेश में एक लाख लोगों की टीम गठित की जाए और बड़े जिलों की सख्ती से निगरानी की जाए।
इसके साथ ही हफ्ते में शनिवार और रविवार के दिन बंदी का कड़ाई से पालन किया जाए। इसके साथ इन दोनों ही दिनों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के कार्य प्रभावी ढंग से किए जाएं। सीएम योगी ने कहा कि एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशनों पर मौजूद इन्फ्रारेड स्कैनर्स तथा पल्स ऑक्सीमीटरों को क्लाउड के माध्यम से आपस में जोड़ते हुए ऑनलाइन करें।
जिससे इस डेटा का उपयोग कोविड-19 से प्रभावी ढंग से निपटने में किया जा सके। इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी जनदों में एंटीलार्वा रसायन के छिड़काव और फॉगिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त वेंटिलेटरों को क्रियाशील रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में वेंटिलेटर कार्यशील रहें।
ट्रेनिंग गतिविधियों को और तेज करते हुए वेंटिलेटर संचालन के लिए टेक्निशियन को भी प्रशिक्षित किया जाए। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि सभी एम्बुलेंस में आॅक्सीजन अनिवार्य रूप होना चाहिए। वहीं, कोरोना से निपटने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई से पलान किया जाए। उन्होंने सभी कन्टेनमेंट जोन में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।