आकाश चोपड़ा ने बताया कि शिखर धवन टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे या नहीं, कहीं यह बड़ी बातें

नई दिल्ली। क्रिकेट मैच में बतौर ओपनिंग अपनी दावेदारी साबित करने वाले शिखर धवन को लेकर क्रिकेटर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है। दरअसल, यह राय उन्होंने टेस्ट मैच को लेकर दिया है। उन्होंने कहा है कि टेस्ट मैच में शिखर धवन को जल्द ही मौका मिल सकता है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच में ओपनर्स के तौर पर कई विकल्प मौजूद हैं। बता दें कि, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बाद मुरली विजय और शिखर धवन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। कुछ दिनों तक दोनों ने अच्छा क्रिकेट खेला था लेकिन कुछ दिनों बाद इनके बीच तालमेल नहीं रहा।

इसके बाद मुरली विजय तो टीम में बने रहे, लेकिन धवन की जगह केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल व रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों का आजमाया जाने लगा। वहीं धवन की फॉर्म और खेलने के अंदाज की भी आलोचना की गई। टेस्ट मैच में धवन ज्यादा बेहतर नहीं खेल पाए। लेकिन वनडे और टी20 टीम में बतौर ओपनर वो बेहतरीन साबित हुए और उन्हें खूब मौके भी मिले।

वैसे धवन अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे या नहीं इसके बारे में पू्र्व क्रिकेटर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ और केएल राहुल, टीम इंडिया के पास इस वक्त चार-चार विकल्प मौजूद हैं। इसके बाद धवन का नंबर पांचवां है और हो सकता है कि उन्हें भविष्य में कभी मौका मिल जाए, लेकिन निकट भविष्य में ऐसा नहीं होगा क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने अब उनसे आगे देखना शुरू कर दिया है।

आकाश ने कहा कि धवन के टेस्ट भविष्य को लेकर कुछ कहा नहीं गया है, लेकिन अब उन्हें खुद ही समझ जाना चाहिए। वो सफेद गेंद के शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें अब वनडे और टी20 पर ही फोकस करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *