पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब पर लगा NSA, गोरखपुर से किया गया था गिरफ्तार

लखनऊ। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब पर एनएसए की कार्रवाई की गयी है। यह कार्रवाई डॉ. अयूब के विवादित पोस्टर मामले को लेकर की गयी है। अयूब पर धार्मिक भावना भड़काने, सेवन सीएलए और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था।

पुलिस ने अयूब को बड़हलगंज स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था। गौरतलब है कि डॉ. अयूब ने विज्ञापन प्रकाशित कराकर मौलानााअें पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 31 जुलाई को सोशल मीडिया पर विज्ञापन वायरल हुआ, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था।

यह मुकदमा दारुलसफा चौकी प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने डॉ. अयूब के खिलाफ दर्ज कराया था। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सीओ गोला श्यामदेव, बड़हलगंज कोतवाली प्रभारी राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने लखनऊ पुलिस के साथ छापा डाल 31 जुलाई की रात नौ बजे के करीब डॉ. आयूब को बड़हलगंज कस्बे में स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद डॉ. अयूब को लखनऊ पुलिस को सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *