सुशांत सिंह की बहन श्वेता ने लोगों से की ये खास अपील, कहा-चलिए, एक साथ आते हैं ‘सुशांत के हित’ के लिए
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। सीबीआई जांच के पहले दिन ही एक्शन मूड में है। मुंबई पुलिस ने सीबीआई को इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं। वहीं, सीबीआई इस केस से जुड़े एक-एक लोगों से पूछताछ कर केस को सुलझाने में जुट गई है।
उधर, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई के लिए ‘पूजा’ रखी है, ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि वे भी इस पूजा में शामिल हों। दरअसल, श्वेता ने ‘गायत्री मंत्र एसएसआर के लिए’, 22 अगस्त 2020, सुबह 11 बजे यह पूजा रखी है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि चलिए, एक साथ आते हैं सुशांत के हित के लिए। चलिए, नेगेटिविटी को खत्म करते हैं।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच सीबीआई से कराने के लिए कहा था उस दिन भी श्वेता सिंह कीर्ति काफी खुश थीं। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि जीत और निष्पक्ष जांच की दिशा में पहला कदम। उन्होंने फिर दूसरा ट्वीट किया, भगवान को धन्यवाद! आपने हमारी दुआओं का जवाब दिया है!! लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है… सच्चाई की ओर पहला कदम! सीबीआई पर पूरा भरोसा।
गौरतलब है कि, सुशांत सिंह के सुसाइड के करीब दो महीने हो गए हैं लेकिन जांच में हर बार पेंच फंसा हुआ था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने केस की सुनवाई की, जिसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है।