Bigg Boss 14: सलमान खान के शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी राधे मां, मिल रही इतनी मोटी रकम
नई दिल्ली। अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां अब सलमान खान के शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं। ऐसी खबरों को लेकर बिग बॉस 14 के लिए दर्शक बेहद ही उत्साहित दिख रहे हैं। हाल में ही में मेकर्स ने राधे मां की झलक वाला एक प्रोमो वीडियो जारी किया था। इस वीडियो के बाद राधेा मां के बिग बॉस में एंट्री की खबरे सामने आने लगीं थीं।
वहीं अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राधे मां सलमान खान के रिएलिटी शो की हाइयेस्ट पेड सेलिब्रिटीज में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राधे मां को बिग बॉश के शो में सबसे ज्यादा मेहनताना मिल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खुद को गॉडवुमन बताने वालीं राधे मां को शो में प्रतियोगी बनने के लिए प्रति सप्ताह 25 लाख रुपये बतौर फीस दिए जाएंगे।
राधे मां को बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने के लिए हाइयेस्ट पेड सेलेब्स के अलावा इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि राधे मां ने मेकर्स को अपने दैवीय त्रिशूल को बिग बॉस के घर के अंदर न ले जाने की बात से इनकार कर दिया है।
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब टीवी के चर्चित और विवादित शो बिग बॉस का ऑफर राधे मां को दिया गया। इसके पहले साल 2015 में भी ऐसी अफवाह थी कि उन्हें बिग बॉस-9 के लिए अप्रोच किया गया है। जिसके बाद उन्होंने मेकर्स को एक लीगल नोटिस भी भेजा था।