बिकरु कांड : विकास दुबे की पत्नी रिचा पर दर्ज होगा केस, SIT जांच में सामने आए ये तथ्य
लखनऊ। कानपुर के बिकरुकांड की जांच कर रही एसआईटी की रिपोर्ट में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि विकास दुबे की पत्नी, रिश्तेदार समेत अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम लिए थे। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने पुलिस को इन सभी पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
एसआईटी की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि जय बाजपेई का पासपोर्ट फर्जी दस्तावेजों के जरिए बनाया गया था। जांच में खुलासा हुआ है कि विकास दुबे की पत्नी रिचा, मोनू, अरविंद त्रिवेदी, राजू वाजपेयी, विष्णु पाल, दीपक, शिव तिवारी, शांति देवी, खुशी, रेखा ने फर्जी आईडी पर सिम ले रखे थे।
जांच कर रही पुलिस ने जब इनके मोबाइल नंबरों की डिटेल खंगाली तो ये ब्योरा सामने आया। इन सभी के खिलाफ अपर मुख्य सचिव और एसआईटी अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी के निर्देश पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। वहीं जय बाजपेई के पासपोर्ट के बारे में पता चला कि आपराधिक इतिहास छिपाने के लिए जय ने फर्जी वोटर आईडी कार्ड पर पासपोर्ट बनवाया था।
पता भी दूसरा डाला था। गौरतलब है कि, दो जुलाई की रात विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विकास दुबे सहित उसके पांच साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।
बिकरू कांड में पुलिस ने करीब तीन महीने बाद माती कोर्ट में 36 आरोपियों के खिलाफ करीब 1700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं। विकास दुबे समेत छह बदमाश मारे जा चुके हैं।