सैफ अली खान से पहली मुलाकात में करीना के मन में चल रहा था ये रोमांटिक सीन
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान बेहद ही चर्चित सिलेब्रिटी कपल्स में से एक हैं। हाल के दिनों में करीना ने सैफ के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में फैंस को बताया था। करीना ने कहा था कि सैफ से मुलाकात के बाद ऐसा लगा कि उनके दिमाग में हिंदी फिल्म का कोई रोमांटिक सीन चल रहा हो।
उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह, मैं हूं ना की सुष्मिता सेन हैं, जो साड़ी उड़ा रहीं हैं। बता दें कि, सैफ अली खान और करीना टशन मूवी की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे और दोनों ने 2012 में शादी की थी। दोनों का बेटा तैमूर है, जिसके नाम को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
वहीं, अब करीना दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। बता दें कि, सैफ अली खान की दूसरी शादी है। पहली पत्नी अमृता सिंह से उनके दो बच्चे इब्राहिम और सारा अली खान हैं। हाल ही में करीना कपूर ने एक कार्यक्रम में आने वाले बच्चे के नाम को लेकर कहा था कि सैफ और उन्होंने फिलहाल इसके बारे में सोचा नहीं है।