मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर दर्दनाक हादसाः टैंकर और बस की भिडंत में 10 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसा बस और कंटेनर के टकराने से हुआ है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
इसके साथ ही पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, आगरा हाईवे पर कुंदरकी थाना इलाके में नानपुर की पुलिया के पास शनिवार सुबह टैंकर और बस की टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 10 लोगों की जान चली गयी, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
बताया जा रहा है कि इन दोनों वाहनों के बाद तीसरा वाहन भी इनमें आकर टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ओवरटेक करने पर यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि, एक निजी बस कुंदरकी से यात्रियों को लेकर मुरादाबाद जा रही थी।
बस जैसे ही नानपुर पुलिया के पास पहुंची तभी सामने से आई कैंटर ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में कैंटर पलट गई, जबकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान एक तीसरा वाहन भी बस से आकर टकरा गया।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, हादसे में मृत हुए छह लोगों की पहचान हो गयी है। इनमें कमरुद्दीन पुत्र रफीउद्दीन (36) निवासी जुम्मा ढकिया कुंदरकी, फिरोज पुत्र बब्बन (35) निवासी काली मस्जिद कुंदरकी, गुलाम मोहम्मद पुत्र मेंहदी हसन (30) निवासी टंकी के पास कुंदरकी, रिजवान पुत्र आशक हुसैन (35) निवासी कायस्थान मोहल्ला कुंदरकी, जितेंद्र पुत्र महेश निवासी गोविंद नगर थाना कटघर और रिजवान पुत्र सददन (20) निवासी कुंदरकी शामलि हैं।
सीएम ने जताया दुख
इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की की सहायता की घोषणा की।