यूपी: अमेठी में जल्द बनेगा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आशियाना, जानिए कहां बनेगा घर
अमेठी। अमेठी से कांग्रेस का किला ढलाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब वहां पर अपना आशियाना बनाने जा रहीं हैं। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं। जिला मुख्यालय गौरीगंज के करीब जल्द ही सांसद के स्थायी आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाने की तैयारी चल रही है।
बता दें कि, स्मृति ईरानी लोकसभा 2014 से ही अमेठी में सक्रिय हो गईं थीं, जिसके बाद वह लगातर क्षेत्र के लोगों से मिलने के साथ ही केंद्र की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहीं थीं।
लिहाजा, 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हरा दिया था। इसी क्रम में तिलोई के एक कार्यक्रम में स्मृति ने मंच से ही अमेठी में अपने लिए आवास बनाने की घोषणा करते हुए कहा था कि अब अमेठी का सांसद अपनों के साथ उनके बीच रहेगा। इसके बाद से वह वहां पर जमीन की तलाश कर रहीं थीं।
बताया जा रहा है कि जल्द ही वह आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाएंगी, जिसके बाद आवास निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के पहले स्मृति ने गौरीगंज के जामो रोड पर कलेक्ट्रेट के करीब एक मकान किराए पर ले रखा था। उसी मकान को आवास के साथ सांसद का कैंप कार्यालय भी बनाया गया। सांसद बनने के बाद स्मृति अमेठी में इसी आवास पर रुकतीं हैं।