फिल्म ‘रूही’ का पहला गाना हुआ रिलीज, जाह्नवी कपूर डांस करते हुए आईं नजर, देखें वीडियो
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों सुर्खियों में है। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रूही’ को लेकर वह चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ एक्टर राजकुमार राव और वरुण शर्मा लीड रोल में दिखेंगे। हाल के दिन ही में इस फिल्म के ट्रेलर ने सुर्खियां बटोरी हैं।
इस फिल्मों को लेकर कई तरह के कयास अभी से लगाए जा रहे हैं। वहीं, इस बीच इस फिल्म का पहला गाना पनघट रिलीज हो गया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस इस गाने को बेहद ही पंसद कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का टीज़र जारी कर इस बात की जानकारी दी थी सोमवार को पूरा ‘पनघट’ सॉन्ग रिलीज़ किया जाएगा।
इस गानें में जाह्नवी कपूर एक्टर राजकुमार राव और वरुण के साथ डांस करते हुए दिख रहीं हैं। गाने में जाह्नवी के दो रूप नज़र आ रहे हैं एक सीधी सादी लड़की और एक नेगेटिव लड़की।
जहां जाह्नवी सीधी लड़की दिख रही हैं वहां एक्ट्रेस ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है, और जहां वो नेगेटिव किरदार में हैं वहां उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है। जबकि राजकुमार और वरुण पूरे गाने में सूट बूट में दिख रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘रूही’ 11 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है।