Ind vs Eng: भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए इंग्लैंड के बल्लेबाज, 112 रनों पर हुए ढेर
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज खेला जा रहा है। ये मैच गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा में बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज 48.4 ओवर में ही ढेर हो गए।
इंग्लैंड मात्रा पहली पारी में 112 रन ही बना पाई। वहीं, भारतीय टीम ने भी बल्लेबाजी शुरू कर दी है। फिलहाल रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रिज पर मौजूद हैं। बता दें कि, टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए छह विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को चलता किया।
इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउली ने सबसे अधिक 53 रनों की पारी खेली, जबकि इंग्लैंड के दो बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे ईशांत शर्मा ने भारतीय टीम को सिब्ले के रूप में पहली सफलता दिलाई। कप्तान कोहली ने इसके तुरंत बाद अक्षर और अश्विन की जोड़ी को लगाया और उनका यह फैसला एकदम सही साबित हुआ।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्राउले, डॉम सिब्ले, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ।