सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-15 मार्च तक देश को मिल सकता है नया कोरोना वैक्सीन
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 15 मार्च तक कोरोना के दो नए टीके बाजार में आ सकते हैं। इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश होगा जिसने कोरोना की चार वैक्सीन दुनिया को दी। सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विश्व की बड़ी बडी अर्थव्वस्थाएं ध्वस्त हो गईं।
वहीं, पीएम मोद के नेतृत्व में देश ने कोरोना के खिलाफ प्रभावशाली तरीके से लड़ाई लड़ी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ऐसा देश है जो कोरोना की दो वैक्सीन दी। कोरोना संकट के दौरान उत्तर प्रदेश में टेस्ट कराने की क्षमता नहीं थी लेकिन आज करीब दो लाख टेस्ट करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से लौट रहे थे।
इस दौरान सबके लिए सरकार ने साधन मुहैया करवाया और उनके खाने की भी व्यवस्था की। सीएम ने कहा कि ये सब हमने बिना किसी जाति या धर्म देखे किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हमें ये संस्कार दिया था और कहा था कि आदमी न तो बड़ा होता है न छोटा होता है आदमी सिर्फ आदमी होता है।
इसके साथ ही सीएम ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने वालो विपक्षी नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनका तो इतिहास महिलाओं को अपमानित करने वाला रहा है। इन लोगों को कम से कम सदन में तो गरिमा बनाए रखना चाहिए।
उन्होंने विपक्ष के रवैये की आलोचना करते हुए तल्ख टिप्पणियां कीं और कहा कि यही वजह है कि नेता जैसा सम्मानजनक शब्द अब अपमानजनक लगने लगा है। उन्होंंने कहा कि अच्छी चीजों को स्वीकारा जाता है और बुरी चीजों को छोड़ा जाता है, लेकिन यहां पर उल्टा देखने को मिलता है।