कोरोना संकट: टूटती सांसो को बचाने के लिए बोकारो से निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस, कल सुबह पहुंचेगी लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ऑक्सीजन की मांग भी तेज हो गयी है। ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण लोग अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत बोकारो से ऑक्सीजन लेकर रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हो गयी है। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन शनिवार सुबह लखनऊ पहुंच जायेगी।
ट्रेन से ऑक्सीजन के तीन टैंकर आ रहे हैं, जिससे 60 हजार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन पहुंच जाएगी। बता दें कि, राजधानी के ज्यादातर अस्प्तालों में ऑक्सीजन की कमी हो गयी है। इसको देखते हुए बोकारो से ऑक्सीजन मंगाया जा रहा है। गुरुवार सुबह आठ बजे लखनऊ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हुई थी, जो 18 घंटे बाद रात दो बजे बोकारो पहुंची थी।
बोकारो आद्रा रेलवे मंडल प्रशासन के अंतर्गत आता है, जहां पहले से ही तैयारी की गई थी। रात में ही टैंकरों को अनलोड कर उन्हें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के प्लांट में भेजा गया। जिसके बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे तक टैंकर ट्रेन पर लोड हो गए और दो बजे ट्रेन रवाना कर दी गई।
वहीं, इसको देखते हुए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी को दी गयी है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस के साथ एक जीआरपी उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल का एस्कॉर्ट भी भेजा गया है। ताकि ऑक्सीजन को सुरक्षित लखनऊ लाया जा सके। इसके अलावा यूपी के साथ बिहार और झारखंड जीआरपी मुख्यालय को अलर्ट किया गया है।