यूपी में संक्रमण के नये मामलों में कमी और रिकवरी दर बेहतर होना सुखद है : सीएम योगी

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। प्रदेश में सख्ती के बाद संक्रमण दर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरेाना संक्रमण के 30317 नए केस आए हैं, जबकि 38 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

सीएम ने कहा कि राज्य में संक्रमण के नये मामलों में कमी और रिकवरी दर बेहतर होना सुखद है हालांकि लोगों को कोविड विहैवियर को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। बता दें कि, प्रदेश में कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि संक्रमण दर में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है।

सीएम ने बताया कि, बीते 24 घंटों में प्रदेश में 2,66,326 कोविड टेस्ट संपन्न हुए हैं। इसमें 1,14,172 टेस्ट केवल आरटीपीसीआर माध्यम हुए हैं। अब तक उत्तर प्रदेश में 4.10 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। यह देश के सभी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने का कि सीएचसी और पीएचसी स्तर पर एंटीजन टेस्ट बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही आज से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के ​कोविड टीकाकरण की शुरूआत भी हो गयी है। वैक्सीन वेस्टेज को न्यूनतम रखने के प्रयासों और नए टीकाकरण सॉफ्टवेयर के ट्रायल के दृष्टिगत अधिक संक्रमण दर वाले सात जिलों में 85 केंद्रों पर 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *