WTC फाइनल में न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा होगा भारी, जानिए पूर्व भारतीय कप्तान ने क्यों की भविष्यवाणी?
नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का समय करीब आ गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये फाइनल मैच खेला जायेगा। इस मैच को लेकर तरह तरह की भविष्यवाणी की जा रही है। इसको लेकर भारत के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी बताया है।
उन्होंने कहा कि इस मैच में न्यूजीलैंड को फायदा होगा। ‘क्रिकेटनेक्स्ट’ से बात करते हुए दिलीप वेंगसरकर ने बताया कि, भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम के पास बढ़त रहेगी क्योंकि टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले से वहां दो टेस्ट मैच खेल चुकी होगी। इसका उन्हें काफी फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद भारत कितनी जल्दी परिस्थिति से तालमेल बिठाती है यह बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। इंग्लिश कंडीशंस में वेंगसरकार के नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इस देश में चार शतक लगाए हैं। पूर्व कप्तान ने कहा कि, ‘भारतीय बल्लेबाजों को पिच पर अधिक समय बिताना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि, जब हम इंग्लैंड दौरे पर जाते थे तो हमें पहले पहुंचने का फायदा मिलता था क्योंकि हमें सीरीज से पहले और सीरीज के बीच में काउंटी मैच खेलने को मिलते थे। इससे हमें परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने में मदद मिलती थी। हालांकि मुझे इस दौरे के शेड्यूल के बारे में नहीं पता है। उम्मीद है कि टेस्ट से पहले खिलाड़ियों काे कुछ मैच खेलने का जरूर मिलेंगे।’