प्रैक्टिस मैच में संजू सैमसन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, गेंदबाजों के छूटे पसीने
नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम में युवाओं को ज्यादा तवज्जो दी गयी है। युवाओं से सजी टीम इंडिया श्रीलंका में अपना दमखम दिखाने के लिए बेताब दिख रही है। भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज का आगाज 18 जुलाई से होना है।
ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी तैयारियों को प्रैक्टिस मैच के जरिए और पुख्ता करने में जुटे हुए हैं। श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया ने दो प्रैक्टिस मैच खेले, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। इस प्रैक्टिस मैच में पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
उधर, टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए काफी समय से संघर्ष कर रहे संजू सैमसन ने भी प्रैक्टिस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सोशल मीडिया पर संजू के बैटिंग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
आईपीएल फेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संजू सैमसन की बैटिंग का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में केरल का यह बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, नवदीप सैनी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुआ दिखाई दे रहा है।