राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार के इस फैसले से होगा लाभ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार के इस कदम से राज्य कर्मचारियों के साथ ही पेंशनरों को भी फायदा पहुंचेगा।
दरअसल, केंद्र सरकार की तरह ही योगी सरकार ने भी राज्य कर्मचारियों को भी बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनरों को महंगाई राहत (डीआर) देने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
सीएम ने अपने निर्देश में कहा कि कोरोना संक्रमण काल में राजकीय कर्मियों के स्थगित किए गए डीए को जारी करने के संबंध में वित्त विभाग तैयारी करे और जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करे। सीएम योगी के इस फैसले से उत्तर प्रदेश सरकार के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ होगा।
बता दें कि, कोरोना संकट के दौरान संसाधन जुटाने के लिए सरकार ने पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत के भुगतान पर पिछले साल 24 अप्रैल को शासनादेश जारी कर रोक लगा दी थी।