Drugs case: बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी आर्यन खान को जमानत, जानिए कब जेल से आयेंगे बाहर
Drugs case: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में फंसे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को जमानत याचिका पर सुनवाई की, जिसके बाद आर्यन खान को जमानत दे दी। आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिली है।
जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में तीन दिनों से जिरह चल रही थी, जिसके बाद आज कोर्ट ने जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाया। करीब 25 दिनों बाद आर्यन को जमानत मिली है। हालांकि, तीनों की आर्थर रोड जेल से कल या परसों ही रिहाई संभव हो पाएगी।
जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी और सतीश मानेशिंदे बाम्बे हाईकोर्ट में मौजूद रहे। वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी कल (शुक्रवार) या परसों (शनिवार) तक आर्यन खान जेल से बाहर आ जाएंगे।
बता दें कि, आर्यन खान को एनसीबी ने दो अक्टूबर को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद आर्यनन को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, एनसीबी आर्यन खान की जमानत का लगातार विरोध कर रही थी।