Three agricultural laws: विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा, बहुत पहले ही तीनों कृषि कानूनों को ले लेना चाहिए था वापस
Three agricultural laws: तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का PM मोदी ने शुक्रवार को एलान किया. PM के इस एलान के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही विपक्ष सरकार को किसानों का संघर्ष याद दिलाते हुए जमकर कोस रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और केजरीवाल समेत कई नेताओं ने इस मौके पर मोदी सरकार को घेरा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि, 600 से अधिक किसानों की शहादत 350 से अधिक दिन का संघर्ष, प्रधानमंत्री जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी. साथ ही उन्होंने कहा कि, आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान किया है और उन्हें आंदोलनजीवी कहा. प्रियंका ने कहा कि, जब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको सच्चाई समझ में आने लगी.
आखिरकार काला कानून को लिया वापस : अखिलेश यादव
तीनों कृषि कानूनों के वापस होने पर अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार को घेरा है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि, भाजपा ने भूमिअधिग्रहण व काले क़ानूनों से ग़रीबों-किसानों को ठगना चाहा. कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-क़ानून वापस ले ही लिए. भाजपा बताए सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी.
कृषि क़ानूनों को रद्द करने का निर्णय बहुत पहले ले लिया जाना चाहिए था : मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, कृषि कानूनों को बहुत पहले ही वापस ले लिया जाना चाहिए था. साथ ही कहा कि, हमारी पार्टी की केंद्र सरकार से मांग है कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई है, उन्हें आर्थिक मदद दे. उनके परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी ज़रूर दी जाए.