जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा-आपकी टोपी भी लाल से केसरिया होने वाली है
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. एक दूसरे पर वार पलटवार शुरू हो गया है. गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए जेपी नड्डा ने अखिलेश पर जमकर हमला किया. दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए एक रंग की पार्टी बताया था.
वहीं, आज अखिलेश यादव का नाम लिए बिना भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि, जल्द ही आपकी टोपी भी लाल से केसरिया होने वाली है. इसकी आपको चिंता करनी चाहिए. वहीं, अखिलेश यादव के BJP की वैक्सीन वाले बयान पर जेपी नड्डा ने उन्हें जमकर घेरा. नड्डा ने कहा कि, जब मोदी जी कह रहे थे कि मैं तुम्हें एक नहीं दो वैक्सीन दे रहा हूं, तब यहां के नेता कह रहे थे कि ये BJP की वैक्सीन है, ये मोदी की वैक्सीन है.
अब किसकी वैक्सीन लगा के घूम रहे हो? तुमको भी मोदी वैक्सीन लगी है. उन्होंने कहा कि देश के साथ गलत करने वाले ऐसे लोगों को सबक सिखाने का अवसर चुनाव में आता है और जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी. वहीं, इस दौरान जेपी नड्डा ने केंद्र की मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने इस दौरान पूर्वांचल में जापानी इंसेफेलाइटिस से पहले होने वाली मौतों का भी जिक्र किया.
गौरतलब है कि, विधानसभा चुनाव के करीब आते ही BJP के नेताओं का UP दौरा शुरू हो गया है. इसके साथ ही BJP नेता लगातार विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं. BJP नेताओं का दावा है कि इस बार फिर से प्रदेश में उनकी सरकार बनने जा रहा ही.