IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार से टेस्ट मैच की शुरूआत होने जा रही है। इससे पहले टी20 के तीनों मैच में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा किया था। वहीं, अब टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड का सफाया करने के लिए टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाला पहला टेस्ट विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद शमी और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा।
ऐसे में टीम इंडिया के सामने कई बड़ी चुनौती रहेगी। वहीं, रोहित शर्मा और केएल राहुल के नहीं होने पर मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल से पारी की शुरूआत कराने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, केएल राहुल जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण इस सीरिज से बाहर हो गए हैं। लिहाजा, उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही विराट की अनुपस्थिति में रहाणे कप्तान होंगे।
उन्होंने मैच से एक दिन श्रेयस अय्यर के खेलने की पुष्टि कर दी है, जो कि विराट की जगह नंबर चार पर खेल सकते हैं। नंबर तीन पर पहले की ही तरह चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे। वहीं, ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को मौका मिलना तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऋद्धिमान साहा छठे नंबर पर आ सकते हैं।
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा भारत के दो प्रमुख स्पिनर होंगे और भारत इसी के साथ दो तेज गेंदबाजों को खिलाएगा, जिसमें इशांत शर्मा, उमेश यादव या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बाहर बैठना होगा। 11वें नंबर का खिलाड़ी छठा बल्लेबाज, तीसरा स्पिनर या तीसरा तेज गेंदबाज हो सकता है। उम्मीद है कि अक्षर पटेल ही तीसरे स्पिनर होंगे, लेकिन यह फैसला परिस्थितियों को देखकर लिया जाएगा।
कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
पहले टेस्ट मैच में कप्तान अंजिक्य रहाणे, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।