पत्नी धनश्री के साथ कश्मीर में शादी की सालगिरह मना रहे हैं युजवेंद्र चहल, सेना के जवानों से की मुलाकात
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों पत्नी धनश्री के साथ कश्मीर की वादियों में छुट्टियां मना रहे हैं। शादी के सालगिरह के मौके पर दोनों वहां पहुंचे हैं। कश्मीर पहुंचने के बाद दोनों ने सेना के जवानों से भी मुलाकात की।
इसके साथ ही उनके साथ फोटो भी खिचाई और उसको सोशल मीडिया पर शेयर किया। धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों सेना के जवानों के साथ खड़े हुए हैं। धनश्री ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘आज असली हीरो के साथ मुलाकात की। काफी शानदार अनुभव रहा। इसके लिए सभी का शुक्रिया। जय हिंद।’
बता दें कि, इससे पहले चहल पत्नी के साथ बर्फीली पहाड़ियों में दिखे थे। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर वायरल हुई थी। गौरतलब है कि, पिछले साल युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी 22 दिसंबर को दिल्ली में हुई थी। शादी की सालगिरह मनाने के लिए दोनों कश्मीर पहुंचे हैं।
आईपीएल 2020 और 2021 के दौरान चहल और धनश्री पूरे समय यूएई में मौजूद थे। चहल की वाइफ धनश्री पेशे से यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं, इन दिनों चहल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं।