IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी आईपीएल की तैयारियों के लिए सूरत पहुंचे, अभ्यास मैच भी खेलेंगे

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियां तेजी से शुरू हो गईं हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) लीग के 15वें सीजन की तैयारियों के लिए गुजरात के सूरत में अपनी ट्रेनिंग कैंप लगाएगी। इसको लेकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सूरत पहुंच गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से एक महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो शयेर करके इसकी जानकारी दी गई है।

बताया जा रहा है कि सात मार्च से धोनी की अगुवाई में सीएसके सूरत के लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देगी। बताया जा रहा है कि कप्तान धोनी समेत अन्य खिलाड़ी एक निजी होटल में रूकेंगे। पूरी टी बायो बबल में होगी। इसके साथ ही टीम को होटल से स्टेडियम तक आने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

प्रैक्टिस के दौरान भी स्टेडियम के स्टाफ को ग्राउंड पर जाने की अनुमति नहीं होगी। मौजूदा चैंपियन सात से 22 मार्च तक सूरत में अपनी ट्रेनिंग करेगी। बताया जा रहा है कि जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स प्रैक्टिस करेगी वहां पर वो अभ्यास मैच भी खेलेगी। वहीं, वार्म अप मैच दौरान अगर टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, या उसे मेडिकल हेल्प की जरुरत होती है तो उसे महावीर और सनशाइन हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा।

हॉस्पिटल में बायो बबल लगाए गए हैं, जिससे कि खिलाड़ियों को वापस अपनी टीम संग जुड़ने के लिए क्वारंटाइन अवधि से नहीं गुजरना होगा। बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स कई बार की आईपीएल चैंपियन रह चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *