योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण: सोनिया, मायावती, मुलायम समेत इनको भेजा गया न्योता, फिल्मी सितारे और उद्योगपति भी होंगे शामिल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नई सरकार का कल यानी 25 मार्च को शपथ समारोह है। 37 सालों बाद कोई मुख्यमंत्री दोबारा शपथ लेगा। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तैयारियां को लगभग पूरी कर ली गई है। इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने क लिए भाजपा ने कोई कमी नहीं की है। इस शपथ समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
इसके साथ ही विपक्षी नेताओं को भी शपथ समारोह के लिए न्योता भेजा गया है। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव सहित विभिन्न दलों के नेताओं के साथ उद्योगपति और फिल्म जगत के कई बड़े सितारों को न्योता दिया गया है। बताया जा रहा है कि कई विपक्षी नेता भी इस शपथ समारोह में दिख सकते हैं।
बता दें कि, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कल से ही नवनिर्वाचित विधायकों और कार्यकर्ताओं के लखनऊ पहुंचने का सिलसिला चल रहा है। बताया जा रहा है प्रदेश भर से करीब 45 हजार पार्टी कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में प्रवासी कार्यकर्ताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना है।
ये बड़े उद्योगपति भी हो सकते हैं शामिल
बताया जा रहा है कि, योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में देश के कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हो सकते हैं। इसमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिन्द्रा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। भाजपा की तरफ से इनको शपथ समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है।
ये फिल्मी सितारे होंगे शामिल
इसके साथ ही इस शपथ समारोह में कई फिल्मी सितारे में शामिल हो सकते हैं। इसमें अक्षय कुमार, कंगना राणावत, अनुपम खेर, बोनी कपूर, अजय देवगन, विवेक अग्हिोत्री सहित कई हस्तियाों को आमंत्रित किया गया है।