सपा के 111 विधायकों में से एक मैं भी हूं, अगर दिक्कत है तो अखिलेश पार्टी से निकाल दें: शिवपाल यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच दूरियां बढ़ गईं हैं। शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। चाचा—भतीजे अब बिना नाम लिए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इन सबके बीच गुरुवार को एक चैनल से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव को कोई दिक्कत होत तो वो मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं। मैं भी सपा के 111 विधायकों में से एक हूं। दरअसल, विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव सपा के ही चुनाव चिन्ह पर जसवंतनगर से चुनावी मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की थी। वहीं, अब चाचा—भतीजे के बीच दूरियां बढ़ गई हैं।
इन सबके बीच कहा जा रहा है कि अखिलेश से नाराज चल रहे आजम खान से भी शिवपाल यादव ने संपर्क किया है। कहा कि वह किसी भी दिन आजम से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि, इन दिनों शिवपाल यादव लगातार भाजपा की तारीफ कर रहे हैं।
इसके साथ ही वो हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गईं थीं। कहा जा रहा है कि, शिवपाल यादव सही समय पर अखिलेश यादव को बड़ा झटका देंगे।