Rajya Sabha Elections: भाजपा प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी समेत ये नेता रहे मौजूद

Rajya Sabha Elections: भारतीय जनता पार्टी के आठ उम्मीदवारों ने मंगलवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेता मौजूद रहे। यूपी में 11 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होना है। प्रदेश की 11 राज्यसभा की सीटों में 8 सीटों पर भाजपा का जीतना तय है, जबकि तीन सीटों पर सपा के प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है।

भाजपा ने राज्यसभा के लिए राधामोहन दास अग्रवाल, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगीता यादव, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, सुरेंद्र सिंह नागर, मिथिलेश कुमार और डॉ. के लक्ष्मण को उम्मीदवार बनाया है। सभी उम्मीदवारों ने आज नामांकन भी दाखिल कर दिया है। बता दें कि, यूपी में भाजपा गठबंधन के पास 273 और सपा गठबंधन के पास 125 विधायक हैं।

इसके साथ ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और कांग्रेस के दो—दो और बसपा के पास एक विधायक हैं। राज्यसभा की एक सीट के लिए 36 विधायकों का वोट चाहिए। ऐसे में भाजपा के सभी आठों प्रत्याशी आसानी से जीत हासिल कर लेंगे। बताया जा रहा है कि जनसत्ता दल के दो विधायकों का समर्थन भाजपा को मिल सकता है। जबकि कांग्रेस और बसपा का किसी भी दल से गठबंधन नहीं होने से दोनों दल चुनाव से बाहर रह सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *