जन्मदिन के मौके पर अखिलेश यादव ने मेधावियों को बांटे लैपटॉप, पूछा-सरकार बच्चों को स्कूटी कब देगी?
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत अन्य नेताओं ने बधाई दी है। इस खास मौके पर अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की पीरक्षा में प्रदेश में एक से पांच तक स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को लैपटॉप वितरण किया।
इस मौके पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि हम सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हैं। जिन्होंने अपने परिश्रम से अपने परिवार और समाज का मान सम्मान बढ़ाया। साथ ही कहा कि हम तो कुछ छात्रों को ही लौपटॉप दे सकते हैं लेकिन सरकार चाले तो सभी बच्चों को लैपटॉप दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बच्चों को स्कूटी देने का भी वादा किया था सरकार को अपना वादा निभाना चाहिए। इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि, देखते हैं कि सरकार बच्चों को स्कूटी कब देती है?