बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह ने छोड़ा कपिल शर्मा शो, कहा-मजा नहीं आ रहा था
नई दिल्ली। कपिल शर्मा के शो को खूब पसंद किया जाता है। कपिल शर्मा अपने ही अंदाज में लोगों को खूब हंसाते रहते हैं। फैंस उनके शो का इंतजार करते हैं। कपिल शर्मा के साथ ही इस शो के अन्य करेक्टर भी फैंस को खूब हंसाते हैं। हालांकि, इन दिनों शो में बुआ का रोल करने वाली उपासना सिंह नहीं नजर आ रहीं हैं।
इसको लेकर उन्होंने हाल में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो कपिल शर्मा के शो को छोड़ दी हैं। इसके पीछे का भी उन्होंने कारण बताया है। उन्होंने कहा कि, शो में मजा नहीं आ रहा था, जिसके कारण उन्होंने शो को छोड़ दिया है। बता दें कि उपासना ने हाल ही में डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार की सीरीज मासूम के जरिए ओटीटी डेब्यू किया है।
इसी शो के प्रमोशन के दौरान उपासना ने बताया कि अपने काम से सैटिस्फाई होना, पैसा कमाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है और यही वजह है कि उन्होंने कपिल शर्मा के शो को छोड़ दिया था। बता दें कि, एक इंटरव्यू में उपासना ने कहा कि, जीवन में पैसों की जरूरत होती है लेकिन एक संतुष्टि के बाद। मैं ऐसे किरदार करना चाहती हूं जो मुझे अच्छे लगे।
मैं हमेशा अपने प्रोड्यूसर से कहती हूं कि मुझे ऐसे रोल दें जो कोई भी नहीं कर सकता। जैसे मैं कपिल का शो कर कर रही थी 2-2.5 साल तक। फिर एक प्वाइंट आया जहां मुझे लगा कि मेरे पास इसमें कने के लिए कुछ नहीं है। मुझे अच्छे पैसे मिल रहे थे। मैंने कपिल को कहा कि मेरे लिए यहां करने के लिए कुछ नहीं है। मैंने कहा कि मुझे ऐसा कुछ दो जैसा मैं पहले करती थी, इसमें मजा नहीं आ रहा।