Ananya Pandey की फिल्म डेब्यू के समय क्या चंकी पांडे ने खर्च किए थे रुपये? अभिनेत्री ने किया खुलासा
नई दिल्ली। अभिनेत्री अनन्या पांडे अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। कम समय में ही अनन्या ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। सोशल मीडिया पर भी अभिनेत्री काफी सुर्खियों में रहती हैं। फैंस इनके हर अंदाज को खूब पसंद करते हैं। अनन्या जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लाइगर में नजर आएंगी।
फैंस अनन्या की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अभिनेत्री ने अपनी सिनेमाई पारी की शुरूआत की थी। फिल्मो के शुरूआती दौर में कहा जाता था कि अनन्या को पिता चंकी पांडे ने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पैसे दिए थे। सोशल मीडिया पर फैंस अक्सर इस बात को अनन्या से पूछते रहते हैं।
ऐसे में अब करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में अनन्या ने इसकी सच्चाई बताई है। कॉफी विद करण का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें कई सेलेब्स दिख रहे हैं। इस प्रोमो में दिख रहा है कि करण जौहर अनन्या से पूछ रहे हैं कि आपने अपने पिता के बारे में कौन सा सबसे ज्यादा मजेबाद रूमर सुना है?
इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब वो फिल्म में डेब्यू करने जा रहीं थीं तो पिता जी ने पैसे खर्च किए थे लेकिन सभी जानते हैं कि उन्हें पैसे खर्च करना पसंद नहीं है। गौरतलब है कि अनन्या पांडे ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद अनन्या पांडे कार्तिक और भूमि के साथ फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आईं। वहीं आखिरी बार वो ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘खाली पीली’ में दिखी थीं।