India and England: जसप्रीत बुमराह ने की तूफानी बल्लेबाजी, याद दिला दिया 2007 का टी20 विश्व कप
India and England: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच की पहली पारी पूरी हो गई है। भारत की तरफ रविंद्र जड़ेजा और ऋषभ पंत ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। दोनों ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। एक समय मैच में ऐसा आया जब 98 रन पर भारत ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद पंत और जडेजा ने मिलकर पारी को संभाला। पंत ने 146 और जडेजा ने 104 रन बनाए। इन सबके अलावा भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने कमाल की पारी खेली। बुमराह ने 16 गेंदों पर 31 रन की नाबाद पारी खेली। सबसे अहम बात ये है कि 84वें ओवर में बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को रुला दिया।
इस ओवर में कुल 35 रन बने, जिसमें से 29 रन बुमराह के बल्ले से निकले, वहीं छह रन एक्स्ट्रा थे। बुमराह की तूफानी बल्लेबाजी देखकर हर कोई हैरान हो गया। यही नहीं ब्रॉड के इस ओवर ने 2007 टी20 विश्व कप की याद दिला दी, जिसमें युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्के लगाए थे। तब भी गेंदबाज ब्रॉड ही थे। उस दौरान एक ओवर में 36 रन आए थे। वहीं, आज टेस्ट मैच में एक ओवर में कुल 35 रन आए हैं, जो टेस्ट इतिहास में सबसे महंगा ओवर है।