देबीना बनर्जी ने शेयर की बेटी की तस्वीर, कहा-हमारा दिल एक हो गया
नई दिल्ली। टीवी अभिनेत्री गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी इस साल माता—पिता बने हैं। बेटी लियाना के जन्म के बाद आज पहली बार उन्होंने फैंस को उसका चेहरा दिखाया है। दोनो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। बच्चे के घर में प्रवेश से लेकर खास मौकों की उन्होंने तस्वीरें शेयर की थी लेकिन बेटी का चेहरा नहीं दिखाया था।
फैंस सोशल मीडिया पर अक्सर इसको लेकर सवाल करते थे। हालांकि, अब फैंस का इंतजार समाप्त हो गया है। दोनों ने बेटी का चेहरा दिखा दिया है। तस्वीर में गुरमीत और देबीना अपनी बेटी लियाना को गोद में लिए हुए हैं। वो उसके माथे पर किस कर हे हैं।
बेटी की फोटो को शेयर करते हुए देबीना ने कैप्शन में लिखा- ‘लियाना को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं… हमारा दिल एक हो गया है। हमारा दिल भर गया है, यह जानते हुए कि हम एक खूबसूरत समुदाय में ईमानदार लोगों का हिस्सा हैं। जिन्होंने उसके लिए प्रार्थना की और उसके चेहरे को देखने के लिए इंतजार किया।’
वहीं, इसको लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कहा, ‘बहुत प्यारी बेबी।’ एक यूजर ने लिखा, हैप्पी 3 मंथ्स। सबसे खूबसूरत लड़की। एक ने कहा, सो स्वीट परी। एक यूजर लिखते हैं, Aww… बहुत ही क्यूट है।