India and England: बेन स्टोक्स का कैच छोड़ने के बाद देखिए शार्दुल और जसप्रीत ने कैसे की भरपाई, वीडियो
India and England: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी समाप्त हो गयी है, जबकि इंग्लैंड अपनी पहली पारी खेल रही है। पांचवे मैच में शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान का कैच छोड़कर बड़ी गलती कर दी। हालांकि, टीम इंडिया के लिए ये अच्छी खबर रही कि दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर उन्हें अगली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया।
शार्दुल ठाकुर ने गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने लाजवाब कैच पकड़ अपनी गलती भी सुधारी। बता दें कि, 36वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर ही शार्दुल ठाकुर ने बेन स्टोक्स का कैच छोड़ा था। उस समय बेन स्टोक्स 18 के निजी स्कोर पर थे। इसके बाद 38वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कैच छोड़ दिया।
हालांकि, अगले ही गेंद पर स्टोक्स कैच आउट हो गए। शार्दुल की गेंद पर बुमराहा ने शानदार कैच पकड़ा जिसके कारण स्टोक्स को वापस पवेलियन जाना पड़ा। स्टोक्स को दो बार जीवनदान देने के बाद भी टीम इंडिया को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि, पांचवे मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 416 रन बनाया है।
टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत और रविंद्र जड़ेजा ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। वहीं, अब इंग्लैंड अपनी पारी खेलते हुए 6 विकेट खोकर 204 रन के करीब पहुंच गई है।