India and England: पांचवे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने खेली शानदार शतकीय पारी

India and England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने जीत लिया है। इंग्लैंड ने ये मैच सात विकेट से जीता है। इसके साथ ही ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली और नाबाद रहे। बता दें कि, पांच टेस्ट मैचों की ये सीरीज 2021 में शुरू हुई थी। शुरूआती मैचों में भारत 2-1 से आगे था। कोरोना की वजह से पांचवां मैच नहीं हो पाया था। यह मैच अब खेला गया और इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली। भारत के पास 15 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन भारतीय टीम चूक गई।

एकतरफा तरीके से इंग्लैंड ने जीता मैच
बता दें कि, इंग्लैंड की टीम ने इस टेस्ट मैच को एकतरफा तरीके से जीत लिया है। हालांकि,
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया के खिलाफ किसी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 378 रनों का बड़ा टारगेट हासिल कर लिया हो। दरअसल, पहली पारी में इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई थी लेकिन दूसरी पारी में इसे उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को जी लिया।

जसप्रीत बुमराह में दिखी अनुभव की कमी
इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा कोरोना संक्रमि हो गए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी गई। हालांकि, उनके अंदर अनुभव की साफ कमी दिखी, जिसके कारण इंग्लैंड ने इस मैच को जीत लियां

पहली पारी में भारत ने बनाए थे 416 रन
बता दें कि, भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड को पहली पारी में 284 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 245 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। 378 रनों का टारगेट बहुत बड़ा देखने में तो लग रहा था, लेकिन जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो ने जिस तरह से रनों का पीछा किया और आसानी से जीत हासिल कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *