कमजोर गेंदबाजी, पड़ न जाए भारी
खबरीलाल डेस्क। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव, दिनेश कार्तिक जैसे स्टार खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम वैस तो किसी भी टीम को धूल चटा सकती है। लेकिन भारत की कमजोर गेंदबाजी फिर उजागर होने से उसकी मुसीबत बढ़ गई है। खास तौर पर डेथ ओवर पर भारत की खराब गेंदबाजी ने चयनकर्ताओं के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।
पिछले कुछ सीरीज से भारत की गेंदबाजी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। कारण भी है कि भारतीय टीम में लगातार बदलाव किए गए और हर बार नए गेंदबाजों को मौका दिया गया। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्वकप के लिए अभी तक गेंदबाजी को फाइलन नहीं किया जा सका। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया जाए तो कोई भी गेंदबाज अभी तक प्रभावित नहीं कर सका। जबकि स्टार गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर में खासे मंहगे साबित हो रहे हैं जो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है। एशिया कप हो या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी के डेथ ओवर में खासी खराब गेंदबाजी की और दबाव उन पर साफ देखा जा सकता है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए टीम में एक मजबूत गेंदबाज की दरकार आ गई है। हालांकि ऑल राउंडर अक्षर पटेल लगातार अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर रहे हैं जबकि यजुवेंद्र चहल ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दो मैचों में अच्छी गेंदबाजी कर फार्म हासिल की है।
महंगे साबित हो रहे हैं पटेल और अर्शदीप
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह लगातार महंगे साबित हो रहे हैं। खास तौर पर आखिरी के ओवरों में वह बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रहे हैं।
शमी की खल रही कमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा न होन से जहां लोगों को आश्चर्य हैं वहीं चयनकर्ताओं पर भी सवाल उठ रहे हैं। भारतीय गेंदबाजी की धुरी शमी अपनी रफ्तार और स्विंग से किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने की ताकत रखते हैं। बावजूद टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई।