आसमान से गिरी, खजूर में अटकी भारतीय टीम
खबरीलाल डेस्क। 15 साल के लंबे इंतजार के बाद टी-20 विश्वकप जीतने के भारत के सपने को एक जोरदार झटका लगा है। भारत की गेंदबाजी के अगुवा जसप्रीम बुमराह चोट के कारण पूरे विश्वकप से बाहर हो गए। ये बुरी खबर तब आई जब भारतीय टीम की गेंदबाजी आखिरी के ओवरों में बेहद खराब चल रही है।
एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में रन लुटाए हैं वह विश्व कप जीतने के सपने को जरूर ठेंस पहुचाएंगे। मैच दर मैच भारतीय गेंदबाजी डेथ ओवरों में बुरी तरह से असफल साबित हो रही है। यही वजह थी कि चयनकर्ता भी गेंदबाजी के स्क्वॉयड को लेकर चिंतित थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की वापसी से कुछ उम्मीदें बढ़ी थी। लेकिन ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और जसप्रीत बुमराह फिर एक बार चोट के चलते विश्वकप से ही बाहर हो गए। ऐसे टीम मैनेजमेंट के लिए अब एक चुनौती होगी कि वह किस गेंदबाजी स्क्वॉयड के साथ उतरता है। हालांकि भारत के पास अभी भी मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज का विकल्प मौजूद है।