PMFBY: 31 जुलाई तक फसल बीमा के लिए करें आवेदन, बहुत आसान प्रक्रिया
-किसानों के लिए वरदान बनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
-फसलों को होने वाली वित्तीय हानि से सुरक्षित करती है योजना
-करोड़ों किसान उठा रहे योजना का लाभ
नई दिल्ली। भारत सरकार किसानों को हर संभव मदद देने के लिए लगातार कार्य कर रही है. विभिन्न आपदाओं से फसलों के नुकसान से किसानो को बचाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMBFY)को संचालित कर रही है. इसके अंतर्गत कोई भी
किसान 31 जुलाई 2023 तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकता है. भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा 2016 में शुरू की गयी यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है.
पंजीकरण के बाद मिलेगा लाभ
अपनी फसल को बीमा सुरक्षा देने के लिए किसानों को पंजीकरण करवाना आवश्यक है ताकि विभिन्न आपदाओं से फसलों की सुरक्षा हो सके और संभावित हानियों से बचाया जा सके. सामान्यतः देश के विभिन्न राज्यों में बीमा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गयी है परन्तु देश के कुछ राज्यों में पंजीकरण कि तिथियाँ अलग हो सकती हैं। सम्बंधित जिलों के किसान अपने यहाँ के कृषि विभाग के अधिकारियो से संपर्क कर या राज्य अधिसूचना की जानकारी लेकर योजना की अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण करवा कर फसलों के संभावित वित्तीय नुकसान से बच सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए कई माध्यम
जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) है, वे अपने केसीसी बैंक से संपर्क करके पंजीकरण करवा सकते हैं। यदि किसान किसी और माध्यम से पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो वे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (जन सुविधा केंद्र) पर जा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध पीएमएफबीवाई फसल बीमा ऐप (क्रॉप इन्शुरन्स एप्प) पर लॉग इन कर के स्वयं जुड़ सकते हैं।
ऑनलाइन कराएं पंजीकरण
किसान www.pmfby.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. भारत सरकार द्वारा बीमा मध्यस्थ के माध्यम से भी पंजीकरण करवाने के लिए एआईडीई एप्प (PMFBY AIDE ) गूगल प्लेस्टोर पर) भी उपलब्ध कराया गया है. इसके द्वारा बीमा मध्यस्थ किसानों के घर द्वार जाकर पंजीकरण कर सकेंगे।