WTC Final 2021: रोहित शर्मा के बल्ले से निकलेंगे ताबड़तोड़ रन, वीरेंद्र सहवाग ने कहीं ये बातें…
नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमें फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बैटिंग और बॉलिंग अटैक दोनों के पास मौजूद हैं।
ऐसे में हर किसी को यह उम्मीद है कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है। इस मैच से पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का बयान आया है। उन्होंने कहा कि रोहित के बल्ले से फाइनल मैच में जमकर रन निकलेंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सहवाग ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की जोड़ी भारतीयों के लिए काफी चुनौतियां पेश करेगी।
वे दोनों तरीकों से गेंद को मूव कर सकते हैं और साझेदारी में गेंदबाजी करते हुए भी काफी शानदार हैं। सहवाग ने कहा कि, मैं बोल्ट बनाम रोहित शर्मा के बीच मुकाबला देखना चाहूंगा। अगर रोहित क्रीज पर जम जाते हैं और बोल्ट के शुरूआती स्पैल को खेलते हैं तो इसे देखना अद्भुत होगा।
इसके साथ ही सहवाग ने कहा कि, ‘रोहित शानदार बल्लेबाज हैं और वह पहले भी (2014) में इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं इसलिए मुझे लगता है कि वह काफी अच्छी तरह से गेंदबाजों का सामना करेंगे।