जैकलीन फर्नांडीज पहुंचीं EOW ऑफिस, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ

धोखाधड़ी में नये जमाने के नटवरलाल बन चुके सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री jacqueline fernandez पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के दफ्तर पहुंच चुकी हैं।

बता दें कि पहले EOW ने jacqueline को सोमवार को पेश होने को कहा था, लेकिन बाद में इसमें बदलाव कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को पेशी को लेकर मिले समन पर जैकलीन ने दिल्ली पुलिस को एक ईमेल लिखा था, जिसमें उन्होंने सोमवार को पूछताछ टालने का अनुरोध किया था, जिसे पुलिस ने मान लिया और उन्हें नया समन जारी किया गया। वहीं, सितंबर के पहले हफ्ते में EOW ने इस मामले में एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही का बयान दर्ज किया था।

हाई-प्रोफाइल लोगों को ठग चुका है सुकेश
दरअसल, सुकेश पर कई हाई-प्रोफाइल लोगों से ठगी के आरोप हैं। आरोप है कि फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से ठगी कर चुका है। सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय उसके संपर्क में रहे कई बॉलीवुड अभिनेताओं और मॉडलों से पूछताछ कर चुका है।

दो दिन तक चल सकती है पूछताछ
दिल्ली पुलिस के jacqueline fernandez भेजे समन में लंबी पूछताछ को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, jacqueline से दिल्ली में रुकने के लिए तैयारी करके आने को कहा गया है। दरअसल, ईडी ने सुकेश के साथ jacqueline का नाम भी ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *