IND vs AUS: सिरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका, स्टार्क-स्टोइनिस समेत तीन खिलाड़ी चोटिल
भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका
मुंबई। भारत के खिलाफ शुरु हो रहे टी-20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को तगड़ा झटका लग गया। ऑस्ट्रेलिया के तीन अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए जो पूरी सिरीज से बाहर हो गए।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के चार अहम खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं। पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इस सीरीज में आराम दिया गया था। इसके बाद ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस मांसपेशियों में खिंचाव के चलते सीरीज से बाहर हुए। अब तेज गेंदजबाज मिशेल स्टार्क और ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं। स्टार्क को घुटने में चोट लगी है, जबकि मिशेल मार्श टखने की चोट के चलते इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल खिलाड़ियों की जगह नाथन एलिस, डेनियल सम्स और सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी सप्ताह के अंत में भारत के लिए रवाना होगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला मैच खेल सकते हैं टिम डेविड
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दुनिया भर की टी20 लीग में कमाल करने वाले टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में जगह दी गई है। मार्कस स्टॉइनिस के टीम से बाहर जाने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला मैच खेलने का मौका भी मिल सकता है। वहीं, मिशेल मार्श की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिल सकता है। जबकि, कप्तान एरोन फिंच के साथ जोश इंग्लिश कंगारू टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। क्योंकि, डेविड वॉर्नर को इस सीरीज में आराम दिया गया है।
टी-20 विश्वकप से पहले फिट हो जाएंगे खिलाड़ी
टी20 विश्व कप से पहले तीन अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने से भले ही ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि, टी20 विश्व कप से पहले तीनों खिलाड़ियों के पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है। टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 22 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के साथ होना है। ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों के पास पूरी तरह से फिट होने के लिए एक महीने से ज्यादा का समय है।
ऑस्ट्रेलिया टीम
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा।
सिरीज का शेड्यूल
20 सितंबर: पहला टी20, मोहाली
23 सितंबर: दूसरा टी20, नागपुर
25 सितंबर: तीसरा टी20, हैदराबाद